अभिनव टाइम्स बीकानेर |
आचार्यों की बगेची के सामने मोहता सराय से होकर शीतला गेट की तरफ जाने वाली सड़क से होकर निकलना है तो जरा सावधानी रखिएगा। पैदल चल रहे है तो पैरों को सावचेती के साथ। अगर दुपहिया वाहन पर बैठे है तो सजगता के साथ। ऑटो में है तो सुरक्षा के साथ ही इस सड़क से होकर गुजरिएगा। यह सलाह सिर्फ इसलिए क्योंकि जीवन अनमोल है। प्रशासन की नाकामी। लापरवाही। उदासीनता का प्रत्यक्ष प्रमाण यह रोड जगह-जगह से गड्ढों से भरी है। बहुत पहले बनी इस रोड पर हर रोज दिन रात सैकड़ो भारी वाहन तो गुजरते ही है वहीं आसपास की घनी आबादी के चलते 24 घंटे यहां राहगीरों व वाहनों की आमदरफ्त रहती है। शहर के अंदरूनी इलाकों में मुख्य मार्ग माने जाने वाली इस रोड पर रोज हजारों वाहनों व आमजनों की आवाजाही रहती है। पूरी रोड पर हर दो कदम पर गड्ढे, टूटी-फूटी सडक, पूरी रोड के एक और बना पर जर्जर खुला नाला, कोलतार की बरसों पहले बनी रोड पर बेतरबीन बिखरी सङक से
उखङकर निकलती कंकरीट अनेक बार हादसो का नजारा पैदा करती है। इस रोड को सही करने की मांग क्षेत्रवासियो की ओर से बार बार करने के बावजूद प्रशासन इस रोड को दुरुस्त करवाने के लिए जाग ही नहीं रहा। जानकारी के अनुसार इस रोड को सही करने के लिए जिम्मेदार पीडब्लयूडी विभाग की ओर से एक वर्ष पहले टेंडर जारी कर इस कार्य को करने की मंजूरी दे दी गई पर वो टेंडर और मंजूरी पर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी काम शुरू ही नहीं हो पाया। प्रशासन-विभाग और शहर की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले जिम्मेदार न जाने क्यूं इस रोड के प्रति उदासीन है लापरवाही बरतते हुए किसी बड़े जानलेवा हादसे का इंतजार कर रहे है समझ से परे है।
विभाग की उदासीनता, आमजन परेशान
- इस रोड को सही करवाने के लिए विभाग के बार बार चक्कर निकालने के बाद अधिकारियों को इस बेहाल सडक के हाल बताने के बाद एक वर्ष पहले विभाग ने गुहार सुनी टेंडर निकालकर रोड दुरुस्त करवाने का ऑर्डर दिया। पर लापरवाही देखिए पिछले एक साल से इस रोड का काम ही शुरू नहीं हुआ। अधिकारियों को मिन्नते करने पर भी सुनवाई हो नहीं रही। इस बदहाल रोड से आमजन परेशानी का सामना कर रहे है- वसीम खिलजी, पार्षद वार्ड न. 25