अभिनव न्यूज, नेटवर्क। नीट पेपर लीक कांड मामले में पटना के एसएसपी को सीबीआई ने तलब किया है. सीबीआई ने कल ही नीट पेपर लीक कांड को टेक ओवर किया है. पटना के एसएसपी अभी-अभी सीबीआई कार्यालय पहुंचे हैं. नीट पेपर लीक कांड मामले को लेकर एसएसपी से सीबीआई कई अहम जानकारी लेगी.
इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है. अभी तक की जांच में 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ईओयू की जांच में पहली बार पेपर लीक माफिया साइबर अपराधियों का गठजोड़ सामने आया है.
24 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
अभी तक नीट पेपर गड़बड़ी मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें से 13 लोग बिहार के, झारखंड के देवघर से 5, गुजरात के गोधरा से 5, महाराष्ट्र के लातूर से एक है. EOU की जांच में पहली बार पेपर लीक माफिया साइबर अपराधियों का गठजोड़ भी सामने आ गया है.साइबर अपराधियों से पर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरोह के तार जुड़े हैं. साइबर क्रिमिनल्स ने ही संजीव मुखिया के लोगों को सिम कार्ड और शेल्टर मुहैया कराया था.