Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

तबादलों की लिस्ट जारी नीरज के.पवन के पास अब केवल कमिश्नर का चार्ज

अभिनव न्यूज।
जयपुर: राज्य सरकार ने 30 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं, जबकि छह आईएएस को एडीशनल चार्ज दिया है। मुख्य विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है। गृह विभाग के एसीएस अभय कुमार का तबादला ग्रामीण विकास विभाग में एसीएस के पद पर किया है। उनकी जगह राजस्व विभाग के प्रमुख सचिन आनंद कुमार को गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पर पर लगाया है।

अभय कुमार की जगह आनंद कुमार अब गृह विभाग संभालेंगे। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नवीन महाजन का तबादला पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कर दिया है। अब तक स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे वैभव गालरिया को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के कलेक्टर बदले गए हैं।

टी. रविकांत को प्रसारण निगम के एमडी से अब मेडिकल एजुकेशन के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। भानु प्रकाश एटॅरू को अब गृह विभाग के सचिव के पद पर लगाया है, अब तक उनके पास एडीशनल चार्ज था। नीरज के पवन के पास अब केवल संभागीय आयुक्त बीकानेर का पद ही रहेगा,, उनसे उपनिवेशन आयुक्त का पद वापस ले लिया है।

अंतर सिंह नेहरा का का श्रम आयुक्त के पद से तबादला करके जयपुर संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया है। नेहरा साल भर पहले जयुपर में कलेक्टर थे। रीट विवाद के बाद उनका तबादला किया गया था।

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के कलेक्टर बदले

गंगानगर कलेक्टर रुक्मणी रियार का हनुमानगढ़ तबादला किया है। हनुमानगढ़ कलेक्टर नथमल डिडेल को रोडवेज एमडी के पद पर लगाया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव लक्ष्मीनारायण मंत्री को डूंगरपुर कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग दी है। प्रतापगढ़ कलेक्टर सौरभ स्वामी को श्रीगंगानगर कलेक्टर के पद पर लगाया है। डूंगरपुर कलेक्टर इंद्रजीत यादव को अब प्रतापगढ़ भेजा गया है।

Click to listen highlighted text!