Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

नयाशहर पुलिस व डीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही : 33 लाख रुपए की स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ धुंआधार पारी खेल रही है। जंहा जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में ऑपरेशन जैकपॉट के तहत नयाशहर पुलिस व डीएसटी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जंहा इस कार्रवाई में 165 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक से बरामद बरामद मादक पदार्थ स्मैक की मार्केट कीमत करीब 33 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई को फ़िल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में मुख्य किरदार डीएसटी के लखविंद्र सिंह रहे।

रेंज आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्विनी गौतम द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में डीएसटी को भनक लगी कि नयाशहर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त की जा रही है। जिस पर एसपी गौतम व एडीशनल एसपी दीपक शर्मा के निर्देशन में सीओ सिटी हिमांशू शर्मा के निकट सुपरविजन में डीएसटी व नयाशहर थाने की एक संयुक्त टीम गठित की गई। गोविंद लाल व्यास पुनि एवं टीम ने जम्भेश्वर नगर की ओर अवांछनीय गतिविधियों एवं मादक पदार्थों की बिक्री का पता लगाया। वंही डीएसटी टीम ने इस पुरे काले धंधे की नब्ज टटोली और फ़िल्मी स्टाइल में नशे के सौदागरो के पीछे लग गई।

डीएसटी टीम के लखविंद्र सिंह ने इस पुरे जाल को बेनकाब करते हुए आला अधिकारीयों इत्तला दी। जिसके बाद जम्भेश्वर नगर के आसपास मुखबिरो को एक्टिव किया गया पुलिसकर्मी सादा वर्दी में नजर रखने लगे। इस दौरान क्षेत्र में घुम रहे जम्भेश्व नगर निवासी 21 वर्षीय किसन बिश्रोई पुत्र बनवारी बिश्रोई की तलाशी ली गई। जिसके कब्जे से 33 लाख रुपये की 165 ग्राम स्मैक बरामद उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अनुसंधान मुक्ताप्रसाद नगर थानाधिकारी रेणुबाला द्वारा जारी है। कार्यवाही करने वाली टीम में नयाशहर थानाधिकारी गोवन्दसिंह चारण, डीएसटी सउनी रामकरण, डीएसटी हैड कांस्टेबल कानदान, अब्दुल सत्तार, नयाशहर हैड कांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल देवेन्द्र, डीएसटी कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह, नयाशहर कांस्टेबल रमेश, राजेश मोटासरा, अशोक शामिल रहे। वहीं कार्यवाही में डीएसटी कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

Click to listen highlighted text!