Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी सम्पन्न

अभिनव न्यूज बीकानेर।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ।
प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त डॉ.नीरज के.पवन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के माध्यम से राजस्थान को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि फोटोग्राफी एक कला है, जिसके द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है। उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि बीकानेर के जोड़बीड़ क्षेत्र एवं भरतपुर तथा फलौदी के खींचन में प्रवासी पक्षियों को फोटोग्राफी के माध्यम से बेहतरीन रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है। इस दौरान कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने भी अपने विचार रखे।

आयोजन सचिव डॉ. अविनाश जोधा ने बताया कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को शहर के विभिन्न स्थलों को अवलोकन करवाया गया। इसके फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किए गए। उप प्राचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होता है तथा जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कॉलेज की अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला एवं चित्रकला विभाग के प्रयास की सराहना की। संयोजक डॉ. सोनू शिवा ने आभार जताया। इस अवसर पर कथागो संस्था के अंजलि शेखावत, अरविन्द जोधा एव श्री विपुल सोखिया, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. राजनारायण व्यास, डॉ. कैलाश स्वामी, डॉ. पूनम चारण, डॉ. देवेश खण्डेलवाल, डॉ. विपिन सैनी, डॉ. बिन्दु भसीन डॉ. प्रेरणा माहेश्वरी, डॉ. इन्द्रा विश्नोई और डॉ. अनिला पुरोहित मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!