अभिनव न्यूज बीकानेर।
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरनसर द्वारा दिनांक 26 नवम्बर 2022 को “सरदार भगत सिंह सेकेंडरी स्कूल, लूणकरनसर” में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशु विज्ञान केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने विद्यार्थियों को दुग्ध की उपयोगिता बताते हुए दूध मे पाये जाने वाले विभिन्न पोषक तत्वों
के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । डॉ. हेमन्त कुमार ने पशु चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न नवाचारों, शोध व पशुओं से मनुष्य में फैलने वाली विभिन्न संक्रामक बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया । इस जागरूकता शिविर में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें विद्यालय प्रशासन ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। शिविर के अंत में सरदार भगत सिंह सेकेंडरी स्कूल के निदेशक विनोद बिश्नोई ने पशु विज्ञान केंद्र लूणकरणसर का धन्यवाद ज्ञापित किया।