भारत माला के 17 प्रकरणों का निस्तारण
बीकानेर। राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटरयान दुर्घटना संबधी 53 दावों का निस्तारण हुआ है। जिसमें 2,90,45,500 रुपयों के अवार्ड पारित किये गये। वही राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलें भी निस्तारित किये गए।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश सुश्री वंदना राठौड़ मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण बीकानेर की अध्यक्षता में विभिन्न इंश्योरेंश कम्पनी के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं की मौजूदगी में लोकअदालत की भावना से प्रकरणों का निस्तारण किये गए।
इन कंपनियों के प्रतिनिधि ने लिया भाग – यूनाइटेड इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड,ओरियन्टल इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड,द न्यू इंडिया इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड,आईसीआइसीआई,लोम्बार्ड इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड,श्रीराम जनरल इंश्योरेंश बीमा कम्पनी आदि। इनके अधिवक्ता एन के गाँधी,संजय मोहता,धन्नाराम सुथार,अशोक व्यास,राजाराम डूडी,धर्मेंद्र वर्मा,श्रीमती सुमन कंवर,जयदीप राजवी ने निभाई भागीदारी।
प्रार्थीगणों के अधिवक्ता –पाबूराम धायल,सुरेश बिश्नोई, ओम बिश्नोई,परवीन कुमार धीर,सुरजाराम गोदारा,रामनारायण सहारण,हेमंत सिंह चौहान,इंद्रजीत भादाणी,विनोद पुरोहित,संजय बिश्नोई,श्री कृष्ण सीवर,भगीरथराम कालवा आदि शामिल रहे।
भारत माला के 17 प्रकरणों का निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत में भारत सरकार की भारत माला सड़क परियोजना में हुई भूमि अवाप्ति के रेफ़रेंश प्रकरणों में से 17 प्रकरणों लोकअदालत की भावना से निस्तारण किया गया। भारत सरकार के अधिवक्ता अशोक भाटी, गुलाब मारु ने भागीदारी निभाई। वही प्रार्थी पक्ष के अधिवक्ता मौजूद रहे।