Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की शिक्षा बचाओ पदयात्रा व विद्यालय सम्पर्क यात्रा

अभिनव न्यूज, बीकानेर बीकानेर के शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से चलाये जा रहे राज्य व्यापी आन्दोलन के चर्तुथ चरण में शिक्षा बचाओं सम्पर्क यात्रा के तहत शनिवार को बीकानेर में शिक्षकों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट बीकानेर से विद्यालय सम्पर्क पदयात्रा का आगाज करते हुए शिक्षकों से संवाद कर सरकार द्वारा शिक्षक हितों के प्रति बरती जा रही उदासीनता को लेकर शिक्षकों को अवगत करवाते हुए संघर्ष करने का आह्वान किया।

संगठन के जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि शनिवार को संगठन के आह्वान पर बीकानेर शहर की विभिन्न स्कूलो मे शिक्षको से संवाद करते हुए शिक्षक समस्याओं पर चर्चा कर सरकार द्वारा आमजन में फैलायी जा रही भ्रान्तियों से रूबरू करवाया गया।

संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि ओपीएस की घोषणा के बाद उसकी कियान्विति नीतिगत नहीं कर शिक्षकों को उलझा रही है। गत 04 वर्षो से सवादहीनता बनाए हुई हे। शिक्षकों के जीपीएफ खाते नही खोलकर राशि मिसलेनियस खाते में पैसा जमा कर रही है जिसका व्यवस्थितिकरण करना बड़ा मुश्किल होगा।

जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने तृतीय शिक्षकों के स्थानान्तरण करने गैर शैक्षिक कार्यों में की जा रही मनमानी राज्य बजट में कर्मचारियों के लिए की गयी घोषणाओं की कियान्विति करने स्थानान्तरण नियम बनाने समस्त संवर्ग की डीपीसी नहीं होने से रोष है। जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने तृतीय शिक्षकों के स्थानान्तरण करने गैर शैक्षिक कार्यों में की जा रही मनमानी राज्य बजट में की गयी घोषणाओं की कियान्विति करने, स्थानान्तरण नियम बनाने समस्त सवर्ग की डीपीसी करने एसीपी, विभागीय जॉच व स्थायीकरण के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने पर सरकार ने गम्भीरता पूर्वक विचार कर आदेश जारी नही किये तो संगठन आन्दोलन को तेज करेगा।

Click to listen highlighted text!