


अभिनव न्यूज, बीकानेर। शेयर बाजार में निवेश को लेकर आये कॉल पर बात करना एक शख्स को बहुत मंहगा पड़ा। शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ चार लाख बयासी हजार रूपये की ठगी का मामला सामनेे आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर रोड़़ स्थित अशोक नगर निवासी जयदीप सिंह पुत्र साईबर थाना में परिवाद दिया की परिवादी मैसर्स जेडी इन्फ्रा इंजिनियरिंग का प्रोपराईटर। परिवादी के पास एक अननॉन कॉलर ने फोन कर शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए झांसे में लेकर परिवादी से चार लाख बयासी हजार रूपये की धोखाधड़ी कर ली।
मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रकरण में अनुसंधान साईबर थाना की उप निरीक्षक संजू रानी द्वारा किया जा रहा है।