Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

ट्रैफिक कंट्राेल के लिए म्यूजियम व उरमूल सर्किल पर बस-वे बनाने की तैयारी

शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव व राेड एक्सीडेंट की घटनाओं काे कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वन-वे के बाद अब दाे मुख्य चाैराहाें पर फाेकस करना शुरू कर दिया है। हालांकि इन प्वाइंट्स पर ट्रैफिक के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अब स्थायी व्यवस्था हाेनी है। इसके लिए बस-वे बनाने की तैयारी चल रही है।

ट्रैफिक पुलिस उरमूल चाैराहा व म्यूजियम सर्किल पर बस वे बनाने की प्लानिंग कर रही है ताकि परमानेंट बैरीकेट्स लगाकर बसाें काे व्यवस्थित तरह से खड़ा करवा जा सके। अभी जिस तरह से यहां बसाें का आवागमन व प्रस्थान रहता है। दिनभर जाम व वाहन चालकाें काे परेशानी झेलनी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस ने दूसरे विकल्प के रूप में बसाें काे टेसीटाेरी पार्क व पीडब्ल्यूडी के पास शिफ्ट करवाने की याेजना बनाई।

रानीबाजार पुलिया पर निर्माणाधीन सर्किल पर लगाएंगे ट्रैफिक लाइट्स
शहर में अभी म्यूजियम सर्किल पर ही ट्रैफिक लाइट्स संचालित हाे रही हैं। पूगल राेड, श्रीगंगानगर राेड सहित अन्य जगहाें पर लाइट्स बंद है। टीआई प्रदीप चारण ने बताया कि रानीबाजार पुलिया पर ट्रैफिक के दबाव काे देखते हुए सर्किल का निर्माण करवाया जा रहा है।

यहां पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का प्लान बन चुका है ताकि ट्रैफिक कंट्राेल में रहे। हादसाें काे कम किया जा सके। इस सर्किल से एक मार्ग मेडिकल काॅलेज, दूसरा आंबेडकर सर्किल और फिर पुलिया क्राॅस करने के बाद स्टेशन राेड और इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ जाने का मार्ग है।

बेतरतीब खड़ी रहती हैं बसें
शहर में पूगल चाैराहा, उरमूल सर्किल, करमीसर फांटा, म्यूजियम सर्किल के आगे बेतरतीब खड़ी रहने वाली प्राइवेट बसाें काे लेकर हाइवे पर आए दिन ट्रैफिक जाम जैसी समस्या रहती है। इसमें से कई जगहाें पर ट्रैफिक लाइट्स नहीं है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस व हाेमगार्ड के जवान लगाकर यातायात काे कंट्राेल करना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस के पास नफरी पहले से कम है। ऐसे में उन्हें भी यातायात के दबाव काे देखकर प्वाइंटस पर जाब्ता लगाना पड़ता है। इन दिनाें पूरा फाेकस केईएम राेड व रानीबाजार राेड पर हैं, जिन्हें वन-वे हुआ है।

Click to listen highlighted text!