Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

लोहे की रोड से किया जानलेवा हमला, कार सहित आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही वारदात में उपयोग ली गई कार को भी जब्त किया गया है। दरअसल, गत तीन नवंबर को रतनगढ़ के बिनादेसर निवासी 34 वर्षीय राधेश्याम ब्राह्मण के साथ हुई वारदात के मामले में यह कार्रवाई की गई है। थार गाड़ी से गुसांईसर बड़ा जाते समय उसकी थार गाड़ी को एक स्विफ्ट कार में सवार होकर आये लोगों द्वारा रोका गया और लोहे की रोड से हमला कर करके मारपीट करते हुए थार गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। सोने की चैन भी लूटने का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए थाना अधिकारी इंद्र कुमार द्वारा अपनी टीम को एक्टिव किया गया और मामले की जांच एएसआई रविंदर सिंह को सौंपी।

पुलिस टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सीसीटीवी फुटेज सहित सभी पहलुओं पर अनुसंधान किया गया और आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने मामले को ट्रेस आउट करते हुए एक आरोपी रविंद्र कुमार उर्फ टन्ना निवासी बोधिवाली पीएस भट्टुकला हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के कब्जे से वारदात के समय काम ली गई स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा लगातार अनुसंधान जारी है और बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार करने की संभावना जताई गई है।

Click to listen highlighted text!