अभिनव न्यूज।
नोखा : नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में सोलमसर-घट्टू सडक़ के किनारे रोही में घायल अवस्था में मिले व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के मुत्र ने हत्या का आरोप लगाया है। इस आशय का मामला नोखा पुलिस थाना में दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ को सौंपी गई है।
उनके मुताबिक सोमलसर निवासी भागीरथ (18) पुत्र संतोष कुमार जाट ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता संतोष कुमार 22 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे मोटरसाईकिल लेकर निकले थे। उनके पास उनको मोबाइल फोन व जेब में 50 हजार रुपए थे। उस दिन शाम को उसके पिता से मोबाइल पर उनकी बातचीत भी हुई, लेकिन वे घर नहीं लौटे।
23 दिसंबर को सुबह किसी ने घर आकर बताया कि उसके पिता संतोष कुमार सोमलसर से घटू जाने वाली कांकड़ रोड पर घायल अवस्था में पड़े है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा और पिता संतोष कुमार को नोखा अस्पताल ले जाया गया। उस वक्ता उसके पिता की जेब से मोबाइल व पच्चास हजार रुपए गायब थे। उसके बाद उसके पिता को नोखा से पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जहां 29 दिसंबर की सुबह इलाज के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, परिवादी का आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पिता की हत्या की है।