Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

ASO एग्जाम में पकड़ा मुन्ना भाई: दोस्त की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंचा, ID मैच नहीं होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने RPSC असिस्टेंट स्टैटिसटिक्स ऑफिसर के पद पर आयोजित एग्जाम देने पहुंचे फर्जी कैंडिडेट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा अपने दोस्त से परीक्षा देने के लिए 2 लाख रुपए मांगे गए थे। जिसके बाद वह अपने दोस्त की जगह पर एग्जाम देने पहुंचा। लेकिन एग्जाम सेंटर पर आईडी मैच नहीं होने पर वह पकड़ा गया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है।

क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 8 जुलाई को असिस्टेंट स्टेटिस्टिक्स ऑफिसर के पद पर परीक्षा आयोजित करवाई गई। जिसे लेकर शहर में कई परीक्षा केंद्र बनाएं गए। वैशाली नगर स्थित एचकेएच स्कूल परीक्षा केंद्र पर जिला जालौर के रहने वाले ठाकराराम पुत्र माफाराम कैंडिडेट की जगह उसका दोस्त जालौर निवासी जालाराम पुत्र भारुराम पहुंच गया। हालांकि परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों द्वारा आईडी मैच नहीं होने पर उसे पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एचकेएच स्कूल की प्रधानाचार्य सुशि मधु गोयल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी फर्जी कैंडिडेट जालौर निवासी जालाराम ( 30 ) पुत्र भारुराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है।

दोस्त से लिए 2 लाख रुपए

थानाधिकारी रवीश सामरिया ने बताया कि आरोपी फर्जी कैंडिडेट द्वारा अपने दोस्त ठाकराराम से एग्जाम देने के लिए 2 लाख रुपए मांगे गए जिसके बाद बात तय होने पर वह अपने दोस्त की जगह एग्जाम देने पहुच गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी BSC फाइनल करा

Click to listen highlighted text!