Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

एमएस कॉलेज की छात्रा पलक सेवक का बी एस एफ में हुआ चयन

अभिनव न्यूज, बीकानेर राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट पलक सेवक ने प्रतियोगी परीक्षा SSC GD में बेहतरीन प्रदर्शन किया और BSF में चयनित हुई l जनवरी में परीक्षा पास होने के बाद फिजिकल ,मेडिकल टेस्ट में शिरकत की। रविवार को जारी रिजल्ट में उसका चयन हो गया| पलक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व ANO डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा व CTO रिचा मेहता व कविता जोशी को दिया| महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी व अन्य अध्यापकगण ने बधाई आशीर्वाद वह पलक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

Click to listen highlighted text!