Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 10

सतरंगी सप्ताह में की एम एस कॉलेज ने भागीदारी

अभिनव न्यूज, बीकानेर। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने व अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को समावेशी वोकोथोन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। प्रतिभागियों ने ‘कर्त्तव्य पथ पर, राष्ट्रहित में’ स्लोगन के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी की अपील की।

वोकोथोन की शुरुआत वरिष्ठ जन भ्रमण पथ के आगे से हुई। जहां सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, स्काउट के सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला सहायक, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा और खेल अधिकारी श्रवण भांभू ने हरी झंडी दिखाकर वोकोथोन को रवाना किया।

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के डॉ अजंता गहलोत, डॉ रेणु बंसल,स्वीप कमेटी सदस्य डॉ अमृता सिंह, डॉ सुनीता बिश्नोई, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ अंजू सांगवा,रेंजरिंग प्रभारी डॉ सीमा ओझा, श्रवण कुमार रायका, महाविद्यालय के स्काउट गाइड, एन एस एस के बच्चों सहित आमजन ने भागीदारी निभाई।‌ वोकोथोन यहां से रवाना होकर मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां सभी ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। स्वीप सह संयोजक हरि शंकर आचार्य ने सतरंगी सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं इसके उद्देश्यों के बारे में बताया।

Click to listen highlighted text!