Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

गांवों में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: बेहतर खिलाड़ियों को मिलेगी कोचिंग, 70 टीमों ने लिया हिस्सा

अभिनव न्यूज

झुंझुनूं | सांसद नरेन्द्र कुमार ने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। तीन दिन तक चली खेल प्रतियोगिताएं शुक्रवार को समाप्त हुई। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सांसद की ओर से कोचिंग करवाई जाएगी।

कार्यक्रम के अतिथि सांसद नरेन्द्र कुमार थे। उन्होंने कहा- स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएगा। इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अवसर मिला है। इसे जारी रखा जाएगा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कोच विजेन्द्र कुमार ने कहा- प्रतियोगिता में 70 टीमों ने भाग लिया। बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर अलग से कोंचिग प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर अतुल खीचड़, राकेश जाखड़, राजकुमार खेदड़, संजीव महला, दिनेश जागिड़, राकेश पूनिया निदेशक गुरु स्पोट्र्स एकेडमी, ओमप्रकाश, सुरेश कुमार, अजित सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमाार, अनिल कुमार, आर. के. डूडी, सौरव, कपिल कुमार, नवीन, सायर सिंह, सुनीता, सुरेन्द्र पी.टी.आई., मोहर सिंह, विरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र गोदारा उपस्थित रहे।

गुरू स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीते कई खिताब
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में विजेता पुरुष गुरू स्पोर्ट्स एकेडमी झुंझुनूं व उपविजेता स्वर्ण जंयती स्टेडियम झुंझुनूं रहा। जूनियर बालक वर्ग में विजेता गुरू स्पोर्ट्स एकेडमी झुंझुनूं व उपविजेता स्वर्ण जंयती स्टेडियम झुंझुनूं तथा सब जूनियर बालक वर्ग में विजेता गुरु स्पोर्ट्स एकेडमी झुंझुनूं व उपविजेता स्वर्ण जंयती स्टेडियम झुंझुनूं रहा। सीनियर महिला वर्ग में विजेता स्वर्ण जंयती स्टेडियम झुंझुनूं व उपविजेता युवा क्लब मण्डावरा, जूनियर बालिका वर्ग में विजेता युवा क्लब मण्डावरा व उपविजेता डेलिसा स्पोर्ट्स फॉउडेशन बगड़ रहा। सब जूनियर बालिका वर्ग में विजेता सेन्ट्रल एकेडमी खेतड़ी नगर व उपविजेता धोलाखेड़ा टीमें रहीं।

Click to listen highlighted text!