अभिनव न्यूज।
जयपुर: आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के राजधानी जयपुर के जालूपुरा स्थित घर में चोरी की घटना सामने आई है। चोर सांसद के घर से कई बेशकिमती सामान समेत कैश और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इधर, सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह जालूपुरा थाने में एफआइआर भी दर्ज करवाई गई है।
हनुमान बेनीवाल ने जालूपुरा थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उनके घर से कीमती एंटीक वस्तुएं,जेवरात और नगदी चोरी हुई हैं। ए बेनीवाल ने रिपोर्ट में बताया कि चोर घर की आलमारी तोड़ कर डेढ़ लाख रुपए,सोने के चार कंगन,4 अंगूठियां, चांदी के सिक्के, एंटीक वस्तुएं, रसोई और किचन में लगे हुए नल और रजाई-कम्बल तक चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जालूपुरा सीआई अनिल जैमन ने बताया कि घटना की कल घटना की जानकारी मिलने पर टीम को मौके पर भेजा। इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। वही जिले की स्पेशल सेल को भी इस में लगाया गया हैं। जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे।
ट्वीट कर पुलिस अधिकारियों को घेरा
इस मामले के बाद बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए पुलिस अधिकारियों को भी घेरा। बेनीवाल ने बताया कि उनका घर थाने से 100 मीटर की दूरी पर हैं। जयपुर कमिश्नरेट में सांसद के घर चोरी हो रही है तो फर आम लोगों का क्या हो रहा होगा। सांसद बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस को जानकारी देने के बाद एसीएस होम को भी उनके घर पर चोरी होने की जानकारी दी। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन एक्शन अभी तक कुछ नहीं हुआ हैं। बेनीवाल ने बताया कि उनके घर पर लोगों के दिए हुए कीमती गिफु्ट रखे हुए थे। वहीं बदमाश घर में घुस कर आलमारी तोड़ कर नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। जयपुर कमिश्नेट पुलिस जल्द से जल्द बदमाश को पकड़े और चोरी हुआ माल बरामद कराए।
हनुमान बेनीवाल के भाई विधायक नारायण की चोरी हो चुकी स्कॉर्पियो
16 जुलाई 2022 को हनुमान बेनीवाल के विधायक भाई नारायण बेनीवाल की स्कॉर्पियो गाड़ी उनके श्याम नगर स्थित अपार्टमेंट से चोरी हो गई थी।18 जुलाई को गाड़ी नाकेबंदी के दौरान जोधपुर में मिली थी। नारायण बेनीवाल ने कहा था कि जब विधायक का स्टीगर लगी हुई कार चोरी हो रही हैं तो फिर आम व्यक्ति के साथ क्या रहा होगा इस की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
विधायक आवासों पर होती रहती है चोरियां
जालूपुरा थाना इलाके में स्थित विधायक आवासों में चोरी की घटनाएं सामान्य हो चुकी हैं। इस वर्ष 14 मार्च को चोरों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के जालूपुरा स्थित आवास से बाथरूम में लगे हुए पीतल के नल चोरी कर लिए थे। जालूपुरा थाना पुलिस ने मामला तो दर्ज किया लेकिन बदमाश नहीं पकड़े गए। वहीं वर्ष 2021 के फरवरी माह में विधायक संदीप शर्मा के आवास से चोर आईपैड चोरी कर ले गए। वर्ष 2020 में विधायक रहे घनश्याम तिवाड़ी के आवास से भी चोरी की घटना हुई थी।