Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

26 साल में सांसद, सेंट्रल मिनिस्टर, राज्य मंत्री, पीसीसी अध्यक्ष और विधायक…. क्या भविष्य मे सीएम बनेगा 47 साल का ये युवा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। Happr Birthday sachin Pilot: सचिन पायलट आज 47 साल के हो गए हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर राजस्थान भर में कई आयोजन हो रहे हैं। पूजा-पाठ, दान समेत कई तैयारियां समर्थकों ने की है और वे चाहते हैं कि सचिन इसमें शामिल हों…..। लेकिन इस बीच पायलट को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लग रहा है।

सांसद, विधायक, राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री सब रह चुके पायलट… अब अगला पड़ाव

26 साल की उम्र में सांसद बनने वाले चुनिंदा नेताओं में पायलट शामिल हैं। उनके जीवन की शुरुआत ही सांसद पद से हुई है जहां तक पहुंचने में अधिकतर नेताओं का जीवन पूर हो जाता है। 2004 में वे राजस्थान के दौसा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सचिन पायलट 14 वीं लोक सभा के लिए चुने गए थे। उन्होनें एक लाख से भी ज्यादा मतों से बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को हराया था। साल 2006 में उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत सलाहाकार समिति के सदस्य और गृह मामलों की समिति के सदस्य चुना गया। उसके बाद साल 2009 में किरण महेश्वरी को हराकर पायलट 15वीं लोकसभा में फिर से निर्वाचित हुए। बाद में राजस्थान सरकार के आधीन उन्होंने 2009 से 28 अक्टूबर 2012 तक केंद्रीय राज्य, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में कार्य किया।

2012 में पायलेट कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री बने और 2014 तक इस पद पर बने रहे। जनवरी 2014 में उनको पीसीसी अध्यक्ष चुना गया। 2018 में वे विधायक चुने गए और उसके बाद फिर से विधायक बने। वर्तमान में वे टोंक से विधायक हैं। गहलोत सरकार के कार्यकाल में पायलट पर सरकार तोड़ने से लेकर अन्य कई तरह के आरोप लगे, लेकिन पायलट ने डटकर उनका सामना किया। अब उनके समर्थक उनको भविष्य का सीएम बनते देखना चाहते हैं।

Click to listen highlighted text!