Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

मां ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड:नींद में सो रहे बच्चों को गोद में उठा टांके में कूद गई

अभिनव न्यूज
जोधपुर।
जोधपुर में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ हौद में कूद सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा कि इस दौरान घर पर वह अकेली ही थी। अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं लगा पाया है।

घटना लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां की है। सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शवों को मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

लूणी थाना के थानाअधिकारी ईश्वर पारीख ने बताया कि रोहिंचा कलां संपत नगर निवासी शांति देवी (30) ने अपने दो बच्चों भरत (7) और भावेश (5) के साथ हौद में कूद सुसाइड कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान शांति के साथ उसके दो बेटे और एक ननद की बेटी थी, जो 9वीं क्लास में पढ़ती है। वह जब सुबह उठी तो घर में कोई नहीं था। इस पर वह सभी को ढूंढते हुए घर के बाहर आई को हौद का ढक्कन खुला था। यहां अंदर देखा तो तीनों के शव तैरते हुए मिले।

शवों को देखती ही वह चिल्लाने लगी तो आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना अधिकारी ने बताया कि महिला का परेवा बायतु में पीहर है। परिजनों को बता दिया गया है। मृतका के पति और पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।

रात में पति से हुई थी बात, डायबिटीज की मरीज भी

एसीपी बोरानाडा जयप्रकाश अटल ने बताया कि फिलहाल पूछताछ में कोई बड़ा कारण पता नहीं चल पाया है। लेकिन, सुसाइड से पहले रात में पति से फोन पर बात की थी। इसके साथ ही शांति डायबिटीज की भी मरीज थी और दाेनों टाइम इन्सुलिन लेना पड़ता था। ऐसे में आशंका है कि शायद बीमारी की वजह से डिप्रेशान में हो और ये कदम उठाया।

Click to listen highlighted text!