अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय रहने पर कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं कुछ जिलों में अतिवर्षा के चलते बाढ़ के हालात बन गए हैं। पिछले 24 घंटे में जयपुर समेत जिलों में वर्षाजनित हादसों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने के समाचार हैं। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में जयपुर समेत दस से ज्यादा जिलों में मानसून सक्रिय रहने और भारी से अतिभारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय परिसंचरण तंत्र के असर से अगले तीन चार दिन जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कहीं कहीं भारी तो कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। दूसरी तरफ पश्चिमी इलाके में बीकानेर संभाग में अगले तीन चार दिन अधिकांश भागों में मध्यम तो कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने सुबह जयपुर समेत दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक जिले में कहीं- कहीं भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं करौली, बारां, कोटा, बूंदी, भरतपुर, अलवर, नागौर, धौलपुर और सीकर जिले में यलो अलर्ट जारी कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।