अभिनव न्यूज
जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे यूवाओ के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने टीचर्स के 8720 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 21 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 1 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
- हिंदी- 509
- इंग्लिश – 1763
- संस्कृत- 508
- उर्दू- 42
- गणित- 1362
- जीव विज्ञान-755
- भौतिक विज्ञान-777
- रसायन विज्ञान-781
- इतिहास- 304
- राजनीति विज्ञान- 284
- भूगोल- 149
- अर्थशास्त्र- 287
- समाज शास्त्र- 88
- व्यापार- 514
- कृषि- 569
- गृह विज्ञान- 28
- कुल पदों की संख्या : 8720
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 36,200 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें दूसरे सभी सरकारी भत्तों और सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही बीएड होना जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
8 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
एज लिमिट
उम्मीदवार की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले जनरल/अन्य स्टेट के उम्मीदवार को 560 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवार को 310 रुपए फीस देना होगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश, नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर इंग्लिश ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- उस नए पेज पर Online Form – High School Teacher Selection Test पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें।
- सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट करें।
- आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें।