Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

60 से ज्यादा पुलिस टीमें, 135 जगह दी दबिश:205 फरार अपराधी गिरफ्तार, 94 बदमाशों ने किया सरेंडर

अभिनव न्यूज
नागौर।
नागौर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के तहत फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर जिला स्तरीय फरार अपराधी धरपकड़ अभियान चला रही है। अभियान में नोडल अधिकारियों को जिले के थानेवार एक टास्क दिया गया है। दबिश के लिए टीमें और रुट तैयार कर अंतिम रूप दिया गया।

अभियान के दौरान की गई कार्रवाई

अभियान के दौरान 60 से अधिक टीमों ने 135 स्थानों पर दबिश दी। जिले में कुल 205 वांछित अपराधी गिरफ्तार किए गए। वहीं 94 बदमाशों ने सरेंडर किया। इनमें से 30 स्थायी वारन्टी थे, वहीं 9 स्थायी वारन्टियों ने सरेंडर किया था।

जिनमें सात साल से फरार चल रहे गिगालिया रहने वाले पप्पूराम पुत्र सादुलराम जाट शामिल है। वहीं 16 गैर जमानती धाराओं में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार 10 अपराधी कुर्की वारन्टों में सरेंडर किए गए।

जिसमें एक हजार का ईनामी बदमाश जो फरार चल रहा था। समीर को भी गिरफ्तार किया गया। जिले में सरेंडर और गिरफ्तार करने वाले पुलिस थाना मूंडवा से 10, गोटन-13, थांवला – 10, जायल 14, डीडवाना 20, मौलासर 12, खुनखुना 10 जसवंतगढ़ 20 परबतसर 11, कुचामन शहर 10 की कार्रवाई की गई।

अभियान में की गई कार्यवाही के परिणाम

वर्तमान में पुलिस की ओर से सघन रेड और धरपकड़ के अग्रेसिव अभियान के परिणाम स्वरूप अपराधियों में दहशत है। अपराध में कमी के ट्रेण्ड को देखा जा रहा है। पुलिस ने अपने इस अभियान को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया है, जिसके परिणाम स्वरूप सोशल मीडिया पर अपराधियों को लाईक / फॉलो करने की प्रवृति में कमी आई है।

Click to listen highlighted text!