अभिनव न्यूज
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। प्रदेश में आज कोविड के 419 नए केस मिले है, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। जयपुर में आज कोरोना के 100 से ज्यादा केस मिले है। ये पिछले साल 31 अगस्त के बाद आए केस में सर्वाधिक है। कोविड के बढ़ते केस के कारण राजस्थान में संक्रमण की दर आज 13 फीसदी से ऊपर रही। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2 हजार के पार हो गई।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज 3093 संदिग्ध लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 419 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं तीन मरीज झुंझुनूं, जयपुर और अलवर में इस बीमारी से मर गए। जिलेवार रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा जयपुर में 132 मरीज मिले। जयपुर के बाद आज उदयपुर में 51, अजमेर 36, अलवर 26, बीकानेर 15, डूंगरपुर 31, जोधपुर 19, पाली 22 और प्रतापगढ़ में 12 केस मिले है। राजधानी जयपुर में 8 महीने बाद कोविड के केस 100 से ज्यादा आए है। इससे पहले 31 अगस्त 2022 को एक दिन में 128 मरीज मिले थे।
2 हजार से ज्यादा हुए एक्टिव मरीज
राजस्थान में आज एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 58 हो गई। इसमें से जयपुर में 627, अजमेर में 142, बीकानेर में 127, झालावाड़ में 121, जोधपुर में 130 और उदयपुर में 172 मरीज है। राज्य में आज कुल 122 मरीज रिकवर हुए। हेल्थ सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट्स ने लोगों को भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर घूमने की सलाह दी है।