Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

गर्मी से दाे दिन और राहत फिर चलेगी लू पारा 42.5 डिग्री…

हाल ही में चली आंधी के बाद पारा गिरने से गर्मी से काफी राहत मिली है। लू भी खत्म हाे गई है। तीन दिन पहले जब पारा 48 डिग्री पार हुआ था। अब हवा का रुख बदला हुआ है। तीन दिन में ही तापमान 42 डिग्री तक आ पहुंचा। रविवार से मंगलवार तक तापमान ने राहत दिलाई। लू नहीं चली तो कूलर से भी सुकून मिला। लेकिन गुरुवार को फिर से लू के गर्म थपेड़े लोगों को झुलसाएंगे। बेहतर होगा कि लोग लू से बचकर रहें।

दोपहर में घर से ना निकलें। गुरुवार और शुक्रवार को प्रचंड लू चलने के बाद तापमान में हलकी गिरावट तो होगी लेकिन लू फिर भी बंद नहीं होगी। उसके कुछ दिनों बाद ही नौतपा भी शुरू होना है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा के बदलाव से प्रचंड लू से पूरे पश्चिमी राजस्थान को राहत मिली है। हवा का रुख वापस बदला है इसलिए एक फिर से तीव्र लू चलने के आसार हैं। इस बीच न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री और मंगलवार काे अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया

Click to listen highlighted text!