Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

फिर मेहरबान हुआ मानसून: बीकानेर में जबरदस्त बारिश, शहर के कई हिस्से फिर पानी में डूबे

बीकानेर में एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया है। शनिवार रात बीकानेर में करीब एक घंटे की बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया है, वहीं निचले क्षेत्रों में एक बार फिर पानी भर गया है। पुरानी गिन्नाणी सहित अनेक क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रेलवे स्टेशन के अंदर तक पानी पहुंच गया है गजनेर रोड जैसे हाइवे पर हर तरफ एक से डेढ़ फीट पानी है।

मौसम विभाग ने शाम को ही चेतावनी दी थी कि बीकानेर में तेज बारिश हो सकती है। ये भविष्यवाणी सही साबित हुई, रात करीब आठ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया। कई क्षेत्रों में पानी भर गया। रेलवे स्टेशन के अंदर तक पानी भर गया। वहीं पुरानी गिन्नाणी के निवासियों के लिए फिर मुसीबत खड़ी हो गई। इस एरिया में करीब दो फीट पानी एकत्र हो गया है। काफी प्रबंध के बावजूद लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है। पिछले दिनों बारिश के बाद जूनागढ़ की खाई को तोड़कर उसमें पानी डाला गया था, एक बार फिर ऐसे ही हालात बन गए हैं।

कलक्टरी, निगम सब डूबे

बीकानेर कलक्टर कार्यालय के साथ नगर निगम कार्यालय भी पूरी तरह पानी में डूब गया है। नगर निगम के आगे एक बार फिर डेढ़ से दौ फीट पानी आ गया है। कलक्टरी से कीर्ति स्तम्भ तक इतना पानी एकत्र हो गया कि दुपहिया वाहन चालकों को किनारे खड़ा होना पड़ा। पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं।

गंगाशहर में हालात बदतर

उधर, गंगाशहर में चांदमल बाग सहित अनेक डूब के क्षेत्रों में पानी एकत्र हो गया है। यहां कई एरिया में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। भीनासर, चौधरी कॉलोनी, मोहता सराय सहित अनेक एरिया में कच्चे मकान खतरे में है।

Click to listen highlighted text!