Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में मानसून मेहरबान, जानें 50 दिन में कहां कितने बरसे बदरा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में इस बार मानसून जमकर मेहरबान है। प्रदेशभर में एक जून से 20 जुलाई तक सामान्य से 3.29 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि, 9 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, 29 जिलों में सामान्य या उससे कुछ कम, 8 जिलों में सामान्य से ज्यादा और 4 जिलों में अतिवृष्टि हुई है। जयपुर संभाग में भले ही सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो, लेकिन जयपुर जिले में सामान्य से 23.39 फीसदी कम बारिश हुई है।

संभागवार बात की जाए तो भरतपुर संभाग में सामान्य के मुकाबले 29.92 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इसके बाद सीकर संभाग में 24.60, अजमेर में 17.82, जयपुर संभाग में 13.09, बीकानेर संभाग में 6.41 और जोधपुर संभाग में 2.89 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

जिलों में टोंक में सामान्य से 85 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सबसे कम बारिश प्रतापगढ़ में सामान्य से 48 प्रतिशत कम हुई है। पूरे राजस्थान में 143.75 सामान्य बारिश के मुकाबले अब तक 148.48 मिमी बारिश हुई है।

इन जिलों में ज्यादा बारिश

ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, केकड़ी, टोंक, भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अनूपगढ़, बीकानेर, गंगानगर, अलवर, दौसा, दूदू, जयपुर ग्रामीण, बाड़मेर, बूंदी, कोटा, चूरू, झुंझुनूं, नीमकाथाना, सीकर और राजसमंद।

इन जिलों में सामान्य से कम बारिश

अजमेर, नागौर, शाहपुरा (भीलवाड़ा), बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, गंगापुरसिटी, हनुमानगढ़, जयपुर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, बालोतरा, जैसलमेर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, बारां, झालावाड़, जालौर, पाली, सांचौर, सिरोही, भीलवाड़ा, चित्तौड़, सलूम्बर और उदयपुर।

Click to listen highlighted text!