अभिनव टाइम्स बीकानेर।
श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव में सुविख्यात “मोमासर उत्सव” 14 व 15 अक्टूबर को आयोजित होगा। जाजम फाउंडेशन के सीईओ व मोमासर उत्सव के निदेशक विनोद जोशी की अगुवाई में आयोजित इस समारोह को राजस्थान पर्यटन विभाग का भी साथ मिल गया है। आयोजन में देश विदेश से बड़ी संख्या मेहमान शामिल होंगे। गांव में राजस्थानी संस्कृति साकार होगी व लोक परम्पराओं का संगम होगा। इस शानदार आयोजन का जाजम फाउंडेशन सूत्रधार है और आयोजन की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही है। कई दिग्गज नेता व कलाकार भी उत्सव में भाग लेने आएंगे।
- ये होगी आयोजन की रूपरेखा, शामिल होंगे दिग्गज कलाकार।
जाजम फाउंडेशन के सीईओ विनोद जोशी ने बताया कि कल सुबह से प्रारंभ होने वाले उत्सव में देश, विदेश के लोक कलाकार भाग लेंगे व अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन सुबह 6 बजे शास्त्रीय संगीत के साथ योग से सुरेन्द्र पटावरी फार्म पर उत्सव प्रारंभ होगा। 7 बजे से 8 बजे तक हरिजस का गान होगा तथा राजीविका हाट बाजार व मोमासर मेले का शुभारंभ कल 11 बजे जयचंदलाल पटावरी की हवेली में प्रारंभ होगा। दोपहर 4 बजे से 5 बजे तक संगीत भरी दुपहरी का आयोजन इसी हवेली में होगा तथा भंवरी देवी और साथी व हाकम खान व साथी कलाकार कमायचा के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। शाम 7 बजे से सांय 7.15 भोमियाजी मंदिर में महाआरती का आयोजन होगा तथा रात 9 बजे से 12 बजे तक म्यूजिक अंडर द स्टार्स का आयोजन फार्म पर होगा जिसमें लंगा कम्यूनिटी द्वारा सारंगी वादन का प्रदर्शन कादर खान व सरदार खान लंगा द्वारा किया जाएगा, सुगनी व पुन्नाथ कालबेलिया व साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, रमजान, कंभीर, लाल खान, अली शेर खान लंगा द्वारा वाद्य संगीत का प्रदर्शन होगा, पाबूजी के भोपा भोपी समूह व मांगणयिार ट्रेडीशनल बैंड द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 15 अक्टूबर को सुबह योग से प्रारंभ होकर कार्यक्रम हरिजस का होगा तथा संगीत भरी दुपहरी में माली देवी जमुना देवी और साथियों, हाकम खान मांगणियार एंड संस द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। रात 9 बजे रंगारंग आयोजन होगा जिसमें घूमर नृत्य, नगाड़ा बैंड, जुम्मा जोगी और साथी, मांगणियार और लंगा संगीत, मेहा झा और साथियों द्वारा कत्थक प्रस्तुति, चकरी नृत्य, सुनील परिहार द्वारा नृत्य, सीमा मिश्रा द्वारा लोक गायन, फूलों की होली, एस्टोनियन बैंड, मसाला काउबॉयज द्वारा फ्यूजन म्यूजिक, पंडित आलोक भट्ट एवं साथियों द्वारा प्रस्तुति ताल मैदान मोमासर में दी जाएगी।
सजेगा हाट बाजार, राजस्थान के सभी जिलों से महिला उद्यमी लगाएगी अपनी दुकान। - मोमासर में ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित वस्तुओं का हाट बाजार सजेगा।
जोशी ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा आयोजित हाट बाजार का आयोजन उत्सव के दौरान किया जाएगा। इस बाजार में राजस्थान के सभी जिलों की महिला उद्यमियों द्वारा तैयार उत्पाद प्रदर्शित एवं विक्रय किए जाएंगे। ये बाजार 14 व 15 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक जयचंदलाल पटावरी की हवेली में लगेगा। दो दिवसीय आयोजन के दौरान जयचंदलाल पटावरी की हवेली में दोनों दिन मोमासर मेले का आयोजन होगा। जिसमें गैर मंचीय प्रस्तुतियां, खेल, पारंपरिक कलाएं, हस्त कौशल की कलाओं का प्रदर्शन होगा। बता देवें बड़ी संख्या में देश विदेश सहित स्थानीय पर्यटक व नागरिक भी उत्सव देखने पहुंचेगे।
मोमासर उत्सव को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन सदस्यों के निर्देशन में गांव के जागरूक युवा तैयारियों में जुट गए है। ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है और जाजम फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जयचंद लाल पटावरी की हवेली, सुरेन्द्र पटावरी फार्म, भोमिया जी मंदिर, ताल मैदान में होंगे। यहां सभी व्यवस्थाओं व सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।