


अभिनव न्यूज, बीकानेर। रेड रिबन म्यूजिक कम्पनी मुम्बई से बीकानेर के सिंगर मोहम्मद इजहार का हिंदी वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ इस गीत को अभय राज सिंह ने लिखा है। मोहम्मद इजहार इससे पहले भी बॉलीवुड की मशहूर गायका साधना सरगम के साथ गीत गा चुके हैं अब तक मोहम्मद इज़हार के अब तक कइ गीत बालीवुड की अनेको म्यूजिकल कम्पनियो से रीलिज हो चुके हैं ।

वे शायर इरशाद अजीज के पुत्र और प्रसिद्ध शायर अजीज आजाद साहब के पोते हैं। इस सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर रफीक राजा हैं और म्यूजिक अरेंजर नितेश श्रीमाली है डायरेक्टर और D o pहसन खान है एक्टर सिकंदर खान है और एक्ट्रेस शिवानी सोनगरा है। वीडियो एडिटर फरदीन खान है l इस सॉन्ग के प्रड्यूसर अभय राज सिंह है। इस से पहले भी मोहम्मद इज़हार के अनेक गीत मुम्बई से रिलीज हो चुके हैं।जिस में साधना सरगम के साथ भी एक गीत रिलीज हो चुका है। इनके गीत B4U , अल्ट्रा म्युज़िक SRK music ,Zee music Rajsthani कम्पनी से भी रिलीज हो चुके है।