अभिनव न्यूज बीकानेर। बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर घाटी क्षेत्र के निवासी मोहम्मद इकबाल को माचिस के खाली बॉक्स इकट्ठा करने का अनूठा शौक है । अपने इसी शौक के चलते मोहम्मद इकबाल ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के शुरूआत से लेकर अब तक के स्वरूप को दर्शाने वाला छह माचिस बॉक्स का एक सैट तैयार किया है ।
हाथ से बनाए गए इस सैट में 22 जुलाई 1947 एवं उससे पहले के एवं वर्तमान ध्वज के डिजाइन तथा उन सबकी जानकारी अंकित की गई है । मोहम्मद इकबाल ने बताया कि ये काम युवा पीढ़ी को इतिहास की जानकारी रोचक तरीके से देने के लिए किया गया है ।