Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

मनरेगा मजदूर के पति व सरपंच के बीच जमकर विवाद, मामला दर्ज….

अभिनव न्यूज, श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत सलेमपुरा की सरपंच प्रिया असवाल के पति सागर और नरेगा कर्मियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि नरेगा महिला कार्यकर्ता ने सरपंच पति सागर के खिलाफ समेजा कोठी थाने में नरेगा कार्य में बाधा, मारपीट व चुन्नी फाड़ने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया.

मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि सरपंच पति सागर ने सरकारी स्कूल में चल रहे नरेगा के काम में आने के बाद मजदूरों से बदसलूकी की, गाली-गलौज की और काम नहीं करने की धमकी दी. सरपंच पति के इस तरह के व्यवहार से नरेगा मजदूर भड़क गए। कार्यकर्ताओं के आक्रोशित होने पर सरपंच पति सागर व सरपंच प्रिया असवाल कार में सवार होकर मौके से चले गए।

ग्राम सलेमपुरा की मनरेगा महिला कार्यकर्ता ने अपने सरपंच पति पर विभिन्न आरोप लगाते हुए समेजा कोठी थाने में मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला मजदूर ने मामला दर्ज कराया है कि 14 जून को वह अन्य नरेगा मजदूरों के साथ एक सरकारी स्कूल में काम कर रही थी.

काम के दौरान वह नरेगा के आगामी कार्यों को लेकर जरनैल सिंह से चर्चा कर रही थी। इसी बीच सरपंच पति सागर मौके पर आ गया और उसके साथ बदसलूकी करने लगा। महिला मजदूर का आरोप है कि सरपंच पति ने उसके साथ मारपीट की, धक्का-मुक्की करने पर सरपंच ने उसकी चुन्नी फाड़ दी.

सरपंच पति द्वारा की जा रही बदसलूकी का जब मनरेगा कर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो सरपंच पति ने उनका मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया. महिला कर्मी ने बताया कि एक बार विवाद बढ़ता देख सरपंच पति वहां से चला गया।

लेकिन फिर कुछ देर बाद वह अपनी पत्नी सरपंच प्रिया असवाल के साथ मौके पर आया और उसे धमकी दी कि नरेगा का काम नहीं होने दिया जाएगा और विकास कार्य नहीं होने दिया जाएगा और अधिकारी नरेगा में किए गए काम का भुगतान रद्द कर देंगे. .

Click to listen highlighted text!