Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत पर विधायकों की लॉबिंग का आरोप

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। बीजेपी को राजस्थान में बहुमत मिले आज 4 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री पर फैसला नहीं हुआ है। इसी बीच जयपुर में विधायकों की लॉबिंग होने की भी खबरें आने लगी है। बारां जिले की किशनगंज विधानसभा से विधायक ललित मीणा के पिता पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के कहने पर विधायकों को जबरन रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- बारां-झालावाड़ जिले के विधायकों को सांसद दुष्यंत सिंह जयपुर लेकर आए थे।

उन्होंने ललित मीणा सहित सभी विधायकों को सीकर रोड स्थित आपणो राजस्थान रिजॉर्ट में ठहराया। जब ललित ने पार्टी कार्यालय आना चाहा तो उसे आने नहीं दिया गया। मेरी जब उससे इस बारे में बात हुई तो मैं उसे लेकर गया। जहां पर अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने हमें आने से रोका। हमें मारने-पीटने पर उतारू हो गए। कंवरलाल मीणा ने कहा- पहले दुष्यंत सिंह से बात करो हेमराज मीणा ने बताया- जब मैं ललित को लेने पहुंचा तो अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने मुझे ललित को ले जाने से रोका। मुझसे कहा कि पहले सांसद दुष्यंत सिंह से बात करो। मैने दुष्यंत सिंह को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हम आने लगे तो कंवरलाल मीणा मारपीट पर उतारू हो गया। हम जबरन ललित को लेकर आ गए।

Click to listen highlighted text!