अभिनव न्यूज
शिवगंज। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सेठ हरकचंद रूपचंद खीचा फाउण्डेशन द्वारा नव निर्मित नवीन भवन का उद्घाटन विधायक एंव मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, जिला कलेक्टर डाॅ.भंवरलाल, नगरपालिका अध्यक्ष वजिंगराम घांची के आतिथ्य में 4 जूलाई 2023 को उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारी विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है।
शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यवाहक संस्था प्रधान एवं शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि सेठ हरकचंद रूपचंद खीचा फाउण्डेशन द्वारा राशि एक करोड़ पांच लाख रूपये की लागत से बने भव्य नवीन भवन जिसमें 10 कक्षा-कक्षों बेहतरीन सुविधाओं से युक्त है। इसके अतिरिक्त पृथक आधुनिक शौचालय तथा स्नानघर, बेहतरीन गैलेरी, रैम्प जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए लिए अलग से अनूकुल व्यवस्था, ठण्डे पानी की पृथक से व्यवस्था की गई है।
भवन का उद्घाटन 4जुलाई को किया जाकर शिक्षा के लिए भामाशाह परिवार द्वारा समर्पित किया जायेगा। 4 जुलाई को उद्घाटन के पीछे मुख्य उदेश्य इस दिनांक की ऐतिहासिक महत्व है ज्ञात रहे इसी दिनांक को स्थानीय विद्यालय के मुख्य भवन का उद्घाटन आजादी से पुर्व 4 जुलाई 1943 को तत्कालीन ईएसक्यू, सीआईई, आईसीएस, पाॅलीटिकल ऐजेन्ट वेस्टर्न राजस्थान स्टेट जोधपुर के पी एस मेनन द्वारा किया गया था तथा रायसाहब नैनमल रूपचंद खीचा भवन की नींव रखी गयी थी।
वर्तमान में तीसरी व चौथी पीढ़ी ने वंश परंपरा को जीवित रखते हुए नैनमन जी खीचा की प्रेरणा से नवीन भवन का कार्य जुहारमल खीचा, मोतीलाल खीचा, कुन्दनमल खीचा,जीवराज खीचा, अमृतलाल खीचा, भैरूलाल खीचा और बाबूलाल खीचा के परिवार द्वारा करवाया गया है। स्थानीय विद्यालय प्रशासन एवं भामाशाह परिवार के अशोक खीचा,दलपत खीचा, हुक्मीचंद खीचा,ललित खीचा,भरत खीचा,पुनीत खीचा,विकास खीचा,राहुल खीचा,आर्यन खीचा के साथ उद्धाटन समारोह के आयोजन के सम्बंध में की गई बैठक में चर्चा की।
कंटेंट: धर्मेंद्र गहलोत