अभिनव न्यूज
श्रीगंगानगर। शहर के सूरतगढ़ रोड पर गौतम बुद्ध नगर इलाके में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का शुक्रवार को विधायक राजकुमार गौड़ ने निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर सौरभ स्वामी, यूआईटी सैक्रेट्री मुकेश बारेठ सहित अन्य अधिकारी थे। विधायक गौड़ ने नर्सिंग कॉलेज में अब तक हुआ काम देखा तथा अधिकारियों से काम तेजी से करने और इसकी क्वालिटी के मामले में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
गौड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 100 सीटों के साथ नर्सिंग कॉलेज की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि काम तेजी से किया जाना चाहिए। जिससे कि अगले सत्र में स्टूडेंट्स नर्सिंग कॉलेज की नई बिल्डिंग में पढ़ाई कर सकेें। गौड़ ने आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक भीमसेन स्वामी से अब तक की प्रगति तथा आगामी दिनों में होने वाले काम के बारे में जानकारी ली।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने अधिकारियों को नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद एमएलए गौड़ और जिला कलक्टर ने लव-कुश वाटिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अगले तीस दिन में लव-कुश वाटिका का काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाटिका में फुटपाथ निर्माण के साथ-साथ 50 बड़े पौधे लगाये जाये, जिससे हरियाली नजर आए।