Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 13

मिशन अगेंस्ट डेंगू का हुआ आगाज जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर व स्टैंडी का विमोचन

अभिनव टाइम्स बीकानेर | मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए प्रदेश सहित जिले में डेंगू रोधी विशेष अभियान “मिशन अगेंस्ट डेंगू” प्रारंभ किया गया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा अभियान से संबंधित पोस्टर, पैम्पलेट, सनबोर्ड व स्टैण्डी का विमोचन कर मिशन अगेंस्ट डेंगू का आगाज किया गया। जिला कलेक्टर ने आईईसी सामग्री के माध्यम से डेंगू से बचाव तथा मच्छरों की रोकथाम के संदेश को जिले के प्रत्येक शहरी तथा ग्रामीण कोने तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि 2 सितंबर तक चलने वाले विशेष डेंगू रोधी अभियान के दौरान डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों की रोकथाम, डेंगू से बचाव, जांच तथा उपचार को लेकर जन जागरण किया जाएगा। नर्सिंग विद्यार्थियों, आशा, एएनएम, सीएचओ तथा स्वास्थ्य मित्रों द्वारा बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण, एंटी लारवा व एंटी एडल्ट गतिविधियों का संपादन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय शिक्षण संस्थान, सरकारी कर्मचारियों तथा अन्य स्टेकहोल्डर्स को एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि पोस्टर के माध्यम से प्रत्येक रविवार प्रातः 8:00 से 8:30 बजे तक यानी कि आधा घंटा परिवार के प्रत्येक सदस्य द्वारा चिन्हित 22 स्थानो पर एंटी लारवा गतिविधियों को संचालित करने यानी कि ठहरे हुए पानी को हटाने का आह्वान किया गया है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क हरि शंकर आचार्य, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ अनिल वर्मा, नीलम प्रताप सिंह राठौड़, अशोक व्यास व अजय भाटी मौजूद रहे।

डेंगू नियंत्रण का संदेश लेकर संदेश लेकर घर-घर पहुंचेंगे नर्सिंग विद्यार्थी
मिशन अगेंस्ट डेंगू के अंतर्गत सोमवार को स्वास्थ्य भवन से सीएमएचओ डॉ पंवार द्वारा नर्सिंग विद्यार्थियों को रैली के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नर्सिंग विद्यार्थी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अनुसार विभिन्न दलों में विभक्त होकर शहरी क्षेत्र के कोने कोने में पहुंचेंगे और मच्छरों की रोकथाम, सर्वे तथा एंटी लारवा गतिविधियां संपादित करेंगे

Click to listen highlighted text!