अभिनव न्यूज। मैजेंटा आर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने सबसे बड़ी ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ नेशन 2023 powered By INIFD का आयोजन 18 जून को किया है। कार्यक्रम के नवभारत मीडिया पार्टनर थे, शो की सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड दिवा रिमी सेन थीं और मुख्य अतिथि एडवोकेट मंजीत कौर मातानी थीं। शो का आयोजन संस्थापक मोनिका गनवीर के नेतृत्व में और शो के डायरेक्टर सनी फ्रांसिस के मार्गदर्शन में किया गया था।
पेजेंट पूरी तरह से महिला सशक्तिकरण को समर्पित था जो ब्यूटी ब्रेन और पर्पस को दर्शाता है। पूरे भारत से 20 प्रतिभागी थे, कार्यक्रम में टैलेंट राउंड, फिटनेस राउंड, फोटो-शूट, पर्सोनल इंटरव्यू, इंटेटोडक्शन, रैंप वॉक आदि जैसी कई गतिविधियाँ शामिल थीं। यह एक तरह का एकमात्र कार्यक्रम है जिसे नागपुर में शानदार सफलता और भारी प्रतिक्रिया आयोजित किया गया है।
मिस विजेता हैं नागपुर की मिस शिवानी जोशी, दुर्ग की मिसगुंजा पिंचा, कोलकाता की मिस कोमल सिन्हा, चंद्रपुर की मिस देवश्री शातरकर – प्रथम रनर अप और नागपुर की मिस आकांक्षा चौधरी – द्वितीय रनर अप रहीं। मिसेस विजेताओं में मुंबई की मिसेस समता वाकाडे, नागपुर की मिसेस कल्पना येल्ने, अमरावती की मिसेस पूजा साधवानी, रायपुर की मिसेस दीप्ति अरोरा वर्मा प्रथम रनर और नागपुर की श्रीमती नेहा मिराशी द्वितीय रनर अप रहीं। विजेताओं के साथ-साथ सभी 20 प्रतिभागियों को उप-शीर्षक और क्रॉन दिए गए। पेजेंट की संस्थापक श्रीमती मोनिका गनवीर के पास हर साल इस कार्यक्रम को जारी रखने का विजन है और वह इस पेजेंट के माध्यम से बहुत सारी महिलाओं को प्रेरित करने की ख्वाहिश रखती हैं।