अभिनव टाइम्स । झुंझुनूं सरकारी स्कूल के छात्र से कुकर्म का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल के टीचर सहित स्कूल के ही 8 स्टूडेंट्स पर कुकर्म का आरोप लगाया गया है। कोतवाली थाने में नाबालिग छात्र के पिता ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज अनुसंधान शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार पीडि़त छात्र के पिता ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र एक सरकारी स्कूल में पढ़ता है। गत चार-पांच दिन से स्कूल के एक शिक्षक व आठ छात्रों ने उसके पुत्र के साथ स्कूल के पास जहां पर टैंपो खड़े रहते हैं, वहां शौचालय के पास मारपीट कर बार-बार कुकर्म किया। स्कूल टीचर भवानी सिंह पर आरोप लगाया गया है।
27 अगस्त को उसके पुत्र ने डरते हुए बताया कि वह स्कूल नहीं जाएगा, अगर स्कूल गया तो वे लोग उसे जान से मार देंगे। शिक्षक ने उसे घर पर नहीं बताने की धमकी भी दी है।
आपस में हुआ था झगड़ा
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि 25 अगस्त को सातवीं व आठवीं में पढऩे वाले छात्रों का स्कूल में व स्कूल के बाहर आपस में झगड़ा भी हुआ था। इस दौरान शिक्षक ने डांट लगाते हुए बच्चे को थप्पड़ मारा। स्कूल के प्रधानाचार्य का भी इस मामले में कहना है कि बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे तो एक शिक्षक ने डांट दिया। उन्होंने कहा कि पता नहीं किस पुर्वागृह के चलते शिक्षक पर आरोप लगाए गए हैं।