अभिनव न्यूज, बीकानेर। गिरिराजसर वितरिका पर पानी चोरी की शिकायत पर गए आईजीपीएन कर्मचारियों के साथ बदसलूकी व मारपीट करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार करने तथा निरीक्षण के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त करवाने की मांग को लेकर आज कर्मचारियों ने एसपी कार्यालय के सामने धरना लगाया। इस दौरान कमेटी के लोगों ने बताया कि पांच जनवरी को आईजीएनपी के जेईएन, एक्सईएन तथा एईएन गिरिराजसर वितरिका में किसानों द्वारा पानी चोरी करने की शिकायत पर निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान अधिकारियों के साथ कुछ लोगों ने मौके पर बदसलूकी तथा मारपीट की। जिसकी एफआईआर कोलायत पुलिस थाने में नामजद दर्ज करवायी गयी।
परंतु पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। जिसको आईजीएनपी के तमाम कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने बताया कि उनकी दो मांगे है, जिसमें पहली मांग यह है कि अधिकारियों के साथ मारपीट व बदसलूकी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए तथा दूसरी मांग यह है कि जब भी इस प्रकार की शिकायत कहीं से मिलती है तो वहां निरीक्षण करने जाने के दौरान अधिकारियों के साथ आरएसी के जवानों की एक सुरक्षा में रहे जो एक्सईएन के अंडर में हो। ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो।