Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

ऑफिसर से बदसलूकी और मारपीट का मामला:ऑन ड्यूटी मारपीट की मोबाइल भी तोड़ा, आरोपी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज।
नागौर: नागौर पुलिस ने एक ऑफिसर के साथ ड्यूटी के दौरान बदसलूकी कर मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परबतसर पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद फैजान उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया गया। मामले के अनुसार 17 नवंबर को रांवा रहने वाले शेरसिंह पुत्र मूलाराम जाट ने एक रिपोर्ट दी थी।

इसमें बताया था कि वे परबतसर के सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर की पोस्ट पर कार्यरत है। आरोपी मोहम्मद फैजान एक महिला को अस्पताल में चेकअप के लिए लाया था। तब इमरजेंसी में आरोपी ने उनके साथ मारपीट, धक्का मुक्की, बदसलूकी की व मोबाईल तोड़ दिया था। जिसके कारण पूरे चिकित्सालय का माहौल खराब हो गया। इस पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सिपाहियों के मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद फैजान उर्फ लक्की पुत्र रसीद खां को गिरफ्तार कर लिया।

Click to listen highlighted text!