अभिनव न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र की रोड़ नं. 1 गश्त के दौरान पुलिस ने तलवार लेकर घूम रहे एक नाबालिग को निरूद्ध किया है। मुक्ताप्रसाद नगर थाना की टीम ने गश्त के दौरान करणी औद्योगिक क्षेत्र की रोड़ नं. 1 पर लोहे की तलवार लेकर घूम रहे किशोर से पूछताछ की तो उसके पास किसी तरह की कोई परमिशन या लाईसेंस नहीं मिला। साथ ही पूछताछ करने पर उसके नाबालिग होने का पता चला। जिस पर विधि से संघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया गया है।