अभिनव न्यूज, नेटवर्क। नोखा थाना क्षेत्र के हिंयादेसर गांव से तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई एक नाबालिग बेटी को बरामद करने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व उपसरपंच भंवर सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के सदस्य सीओ हिमांशु शर्मा और सीआई हंसराज लूणा से मिले और ज्ञापन सौंपा।
भंवर सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि रात्रि को 2 बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक गायब हो गई। सुबह जब घटना का पता चला तो उन्होंने खोज खबर की तो कोई जानकारी नहीं मिली।
पिता ने रिपोर्ट में हिम्मटसर निवासी लालचंद प्रजापत सहित दो-तीन अन्य लोगों पर उसकी नाबालिक बेटी को भगाने का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने नाबालिग बेटी को बरामद करने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।