Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

CM के सामने कैबिनेट बैठक में भिड़े मंत्री:धारीवाल-जाटव कल्ला पर भड़के, UDH मंत्री बोले-

RSS से जुड़े अफसर-कर्मचारियों को क्यों नहीं हटाया?

मुख्यमंत्री अशाोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम हुई कैबिनेट की बैठक में ​मंत्रियों के बीच फिर जमकर विवाद हुआ। इस बार विवाद का शिक्षा विभाग के कामकाज के तरीके पर रहा। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला पर साथी मंत्रियों ने ही सवाल उठा दिए। विवाद बढ़ता देख गहलोत ने दखल देकर मंत्रियों को शांत करवाया। मंत्रियों के बीच तकरार काफी देर तक चलती रही।

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला कैबिनेट की बैठक में साथी मंत्रियों के निशाने पर रहे। UDH मंत्री शांति धारीवाल और PWD मंत्री भजनलाल जाटव ने शिक्षा विभाग के कामकाज के तरीके को लेकर मंत्री कल्ला को खूब खरी खोटी सुनाई। मंत्रियों ने शिक्षा विभाग के कामकाज के तरीके पर गहरी नाराजगी जताई।

धारीवाल बोले- शिक्षा विभाग से RSS बैकग्राउंड वालों को क्यों नहीं हटाया
धारीवाल ने शिक्षा विभाग के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाते हुए कल्ला को घेर लिया। कहा- शिक्षा विभाग में RSS से जुड़े और RSS बैकग्राउंड वाले कर्मचारी-अफसर लंबे समय से एक ही जगह जमे बैठे हैं। RSS बैकग्राउंड वाले कर्मचारी-अफसर हमारा राज होने के बावजूद नहीं बदले गए। यह मंत्री को सोचना चाहिए।

जाटव बोले-मेरे इलाके में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की मुझे ही जानकारी नहीं दी
मंत्री भजन लाल जाटव ने शिक्षा मंत्री से खुलकर नाराजगी जताई। जाटव ने कहा- मेरे क्षेत्र में शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल खोले हैं, लेकिन स्कूल खोले जाने की जानकारी मुझे ही नहीं दी गई। मैं क्षेत्र का विधायक हूं, मुझे यह पता होना चाहिए कि कहां पर स्कूल खोले जा रहे हैं, कहां पर ज्यादा आवश्यकता है, इसको लेकर मुझ से ज्यादा बेहतर कौन बता सकता है। इस दौरान कल्ला ने सफाई देते हुए कहा- विभाग अपने स्तर पर स्कूल खोलने का फैसला करता है, उसके मापदंड पहले से तय हैं।

गहलोत की मंत्रियों को नसीहत भरी फटकार
मंत्रियों के बीच भरी कैबिनेट की बैठक में विवाद के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दखल देकर मंत्रियों को शांत कराया। गहलोत ने मंत्रियों से कहा- जनता के लिए हर मंत्री दरवाजे खुले रखें, कई मंत्री जनता से नहीं मिल रहे, जो ठीक नहीं है। सरकार की योजनाओं में अड़ंगा लगाने वाले अफसरों और कर्मचारियों की सूची तैयार करके दें, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह पहला मौका नहीं है जब गहलोत कैबिनेट की बैठक में मंत्री आपस में भिड़े हों। इससे पहले भी मंत्री आपस में भिड़ चुके हैं। मंत्रियों के कामकाज के तरीके पर विधायक ही सवाल उठा रहे हैं, अब साथी मंत्री भी सवाल उठाने लगे हैं।

खाचरियावास बोले- आज सीएम ने सब मंत्रियों की क्लास ली
कैबिनेट की बैठक के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा- आज मुख्यमंत्री ने सब मंत्रियों की क्लास ली है। सख्त आदेश दिए हैं कि मंत्री दरवाजे खुले रखकर जनता की शिकायतें सुनें, जिलों के दौरे करें। जो अफसर लोगों के काम नहीं करते और अड़ंगा लगाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

Click to listen highlighted text!