अभिनव न्यूज
झुंझुनूं। विभिन्न मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे है, जिसके कारण आमजन को उपखंड अधिकारी कार्यालय व तहसील कार्यालय से विभिन्न कागजात की नकल नहीं मिल पा रही है। क्योंकि उपखंड अधिकारी व तहसील कार्यालय के कर्मचारी भी अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हडताल पर चल रहे है।
जिसके कारण उपखंड अधिकारी कार्यालय व तहसील कार्यालय में विभिन्न सरकारी दस्तावेजों की नकल आमजन को पिछले 14 दिनों से नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आमजन भी रोजाना तहसील व उपखंड अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है और जल्द से जल्द कर्मचारियों के कार्यालय में आने का इंतजार कर रहे है।
मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अधिकारी भी विभिन्न दस्तावेज की नकल के लिए आने वाले आवेदन पत्र को लेकर अपने पास रख रहे है। ताकि कर्मचारियों के आने पर उन्हें देकर संबंधित व्यक्ति को कागजात की नकल उपलब्ध कराई जा सके।
सबसे अधिक नकल तहसील में पेंडिंग
तहसील कार्यालय में रोजाना बड़ी संख्या में राजस्व संबंधित मामलों में जमीन की जमाबंदी, गिरदावरी नकल के लिए लोग आवेदन करते है, लेकिन यहां पर भी कर्मचारी नहीं होने के कारण आमजन को पिछले दो सप्ताह से राजस्व संबंधित कागजातों की नकल समय पर नहीं मिल पा रही है।
सप्ताह में उपलब्ध करानी होती है नकल
सरकारी कार्यालय में नकल के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन करता है तो संबंधित विभाग उस दस्तावेज की एक सप्ताह में नकल रिपोर्ट तैयार कर देनी पड़ती है। लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते आमजन को दो सप्ताह से सरकारी दस्तावेजों की नकल नहीं मिल पा रही है।