Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव की कंपनियों पर ईडी का छापा, इस घोटाले से जुड़े है तार!

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान (rajasthan news) सरकार में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव (rajendra yadav) मुश्किल में दिख रहे हैं. उनसे जुड़ी कंपनियों पर ED ने छापा मारा. 26 सितंबर को ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है. इसके लिए दिल्ली से ED की कई टीमें कोटपूतली और बहरोड़ पहुंची. कुछ दिन पहले ही आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मिड-डे मील से जुड़ा है. ये एजेंसियां मिड-डे मील गड़बड़ी की जांच कर रही है. जिसके चलते यादव की कंपनियां रडार पर है. इस साल प्रदेश में ईडी की कार्रवाई का पहला मामला नहीं है. बीतें कुछ महीनों से लगातार ईडी की रेड की खबरें सामने आई है.

पेपर लीक मामले में भी ईडी की हो चुकी है एंट्री

इसी साल 7 अगस्त को पेपर लीक मामले में ईडी ने शिकंजा कसा था. इस प्रकरण से जुड़े माफियाओं तक पहुंचने के लिए एजेंसी ने सीकर के कलाम कोचिंग पर छापा मारा था. जिले के नवलगढ़ रोड स्थित कलाम कोचिंग का संबंध कांग्रेस के एक शीर्ष नेता से जुड़ा भी बताया गया था. हालांकि रजिस्ट्रेशन में कहीं भी उनका नाम नही है.

कलाम कोचिंग का नाम पहले भी कई बार सामने आ चुका है. जिसके बाद से ही यह कोचिंग ईडी के निशाने पर थी. बता दें कि यह पूरा मामला रीट भर्ती परीक्षा से जुड़ा है. जिसके चलते रीट और आरएएस भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाने वाली इस कोचिंग की जांच शुरू कर दी गई है.

Click to listen highlighted text!