अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे के दौरान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अजमेर, नागौर, सीकर, जयपुर, टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर मे मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान में कहीं कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। इसके लिए आरेंज अलर्ट दिया है।
वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनु अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ और भीलवाड़ा के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं।
कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।