अब लगातार बारिश की उम्मीद
बीकानेर में नौ जुलाई तक बारिश नहीं होने की मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की चेतावनी देने वाली मौसम विभाग की रिपोर्ट में 9 जुलाई तक बीकानेर जिले में बारिश नहीं होने की जानकारी दी गई। इसके विपरीत बुधवार रात बीकानेर में जमकर बारिश हुई। एक बार फिर गिन्नाणी सहित कई एरिया में बाढ़ जैसे हालात हो गए, वहीं सूरसागर की झील में भी काफी पानी पहुंचा है।
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद शहर पूरी तरह से उमस में था लेकिन बुधवार शाम हुई बारिश के बाद कुछ राहत बरसी। जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, पुरानी गिन्नाणी, मुरलीधर व्यास नगर, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, चौखूंटी, हेड पोस्ट ऑफिस, कलक्टरी, जूनागढ़ सहित अनेक एरिया में जमकर बारिश हुई। बारिश ने एक बार फिर पुरानी गिन्नाणी एरिया के निवासियों को परेशानी में डाल दिया। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एकत्र पानी की निकासी अब तक नहीं हो पाई है।
आज भी बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग की गुरुवार सुबह जारी भविष्यवाणी में बीकानेर के अलावा संभाग के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी बारिश की उम्मीद जताई गई है। वहीं राज्य के टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश वर्षा होने की उम्मीद जताई है।