अभिनव न्यूज, जयपुर। राजस्थान में मानसून विस्तार व रफ्तार पकडऩे वाला है। अब पूरे प्रदेश में ही बारिश का दौर शुरू होगा। जो हल्की तो कहीं भारी से अतिभारी गति से भी होगी। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा अलर्ट जारी किया है।
जिसके अनुसार प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में चार-पांच दिन हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी अगले चार-पांच दिन तक अधिकांश स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 8 से 10 जुलाई के दौरान एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
दो दिन यहां होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के बारां जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि झालावाड़, कोटा, सिरोही, उदयपुर और पश्चिमी राजस्थान के चूरू व हनुमानगढ़ में भारी तथा बाकी पूरे प्रदेश में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह शनिवार को बीकानेर व झुंझुनूं में अतिभारी बरसात का ऑरेंज तथा जयपुर, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर और बाड़मेर में भारी तथा बाकी जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पांच दिन का अलर्ट
मौसम विभाग ने इस संबंध में 6 से 10 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में 6 व 7 जुलाई का येलो व 8 से 10 जुलाई का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।