


अभिनव न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग ने बीकानेर सहित अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में भी आने वाले चार दिन जबरदस्त बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में 14 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक जोरदार बारिश होगी। राजस्थान में किन जिलों में बारिश होगी, इसके बारे में कौतुहल है। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, सीकर, चुरू, बीकानेर सहित कई जिले में आज बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि भीलवाड़ा, बूंदी, चुरू, अजमेर, नागौर और बीकानेर में बारिश के आसार बने हुए है।