Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

मरीजों के लिए 25 लाख की दवाइयां खरीदी जाएंगी, डीडीसी पर अब पीएम जन औषधि केंद्र की मेडिसिन भी..

अभिनव टाइम्स | प्रदेश की जनता को अब सरकारी हॉस्पिटल के दवा वितरण केंद्रों (डीडीसी) पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाइयां भी फ्री में मिलेंगी। मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी योजना को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। हैल्थ डिपार्टमेंट के प्रमुख शासन सचिव ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल, चिकित्सा अधीक्षक, सीएमएचओ तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवाइयों की खरीद करने के निर्देश दिए हैं। अच्छी बात यह है कि जन औषधि केंद्र से दवा खरीद करने के लिए किसी प्रकार के लिमिट भी नहीं रखी है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन पीबीएम हॉस्पिटल प्रशासन ने करीब 25 लाख रुपए की दवाइयों का आर्डर दे दिया है।

मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए खरीद संबंधी यह आदेश 31 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे। राज्य सरकार ने निशुल्क दवा खरीद के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एक लाख रुपए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 3 लाख, उप जिला अस्पताल, सैटेलाइट के लिए 10 लाख तथा जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज से संबंध चिकित्सालय में 15 लाख रुपए स्वीकृति भी जारी कर दी है।

राज्य सरकार ने मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार के औषध विभाग के तहत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सहित राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग की संचालित योजना (आरजीएचएस) के तहत अधिकृत फार्मेसी से भी दवाइयों की खरीद कर सकेंगे। इससे पूर्व हॉस्पिटल की डीडीसी पर दवाइयों की उपलब्धता नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन लोकल दवाइयों की परचेज करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकेंगे। राज्य सरकार की बताई अधिकृत एजेंसियों से ही खरीद करनी होगी।

सूची तैयार कर लिस्ट भेजी

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत फ्री मिलने वाली दवाइयों का लाभ अधिकाधिक मरीजों को मिले, इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवाइयों की खरीद कर मरीजों को निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। पीबीएम प्रशासन ने करीब 25 लाख रुपए की दवाइयों का ऑर्डर किया है। – डॉ. प्रमोद कुमार सैनी, सुपरिटेंडेंट पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर

Click to listen highlighted text!