Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

शरद पूर्णिमा पर औषधीय केसर निर्मित खीर का हुआ वितरण

अभिनव न्यूज, बीकानेर। शरद पूर्णिमा के पर्व पर कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराडू के जस्सूसर गेट स्थित घर के आगे तथा पवनपुरी में स्वास्थ्य केन्द्र आयुमंत्रा पर औषधि खीर का वितरण किया गया। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में औषधीय केसर निर्मित खीर का वितरण किया गया।

आयुर्वेदाचार्य वैद्य डॉ. प्रीति गुप्ता ने बताया कि मृगशिरा नक्षत्र में साधित जड़ीबूटियों और केसर द्वारा निर्मित औषधीय खीर दमा, न्यूमोनिया, अस्थमा, अवसाद, स्ट्रेस आदि रोगियों के लिए लाभकारी है। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू ने बताया शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में परंपरागत देशी तरीके से गोबर के उपलों से चूल्हे पर औषधीय खीर को तैयार कर खुले आसमान में चांद की चांदनी में रात भर रखकर सुबह औषधीय खीर का वितरण दोनों स्थानों पर किया गया। औषधीय खीर का लाभ करीब 900 को लोगों ने लिया। इस कार्यक्रम में राजकुमार पंवार,जगदीश नायक,भीम बीकानेरी, गोविंद बिस्सा, रोहन मोदी, जयप्रकाश पारीक, नंदू भदोरिया, राजेश व्यास,लक्ष्मीकांत बिस्सा,गोपाल बिस्सा, पंकज किराडू, महेश व्यास आदि ने सहयोग किया।

Click to listen highlighted text!