Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 13

मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की हड़ताल रही सफल कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन बीकानेर इकाई के सचिव सवाई दान चारण ने बताया आज 20 दिसंबर 2023 को अखिल भारतीय संघठन एफ एम आर ए आई के आह्वान पर पूरे भारत के सवा लाख से ज्यादा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन की हड़ताल पर रहे । आज की हड़ताल में बीकानेर के 500 से अधिक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव हड़ताल पर रहे और कम्पनी से संबंधित सभी कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया । आज मेडीकल रिप्रजेंटेटिव पहुंचे कलेक्ट्रेट अपनी मांगों को लेकर किया जमकर विरोध और जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन । आज कलेक्ट्रेट पहुंचे आर एम एस आर यू के वाइस प्रेजिडेंट संजय माथुर , राज्य एवं जिला सचिव सवाई दान चारण , राज्य कमेटी मेंबर सुनील गहलोत , कोशाध्यक्ष मनोज गहलोत , साथी राकेश ,अरविंद ,पीयूष , अजय सांखला, केशव,पुनीत, वैभव,रमन ,सावन सहित बीकानेर इकाई के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव ।
ये है 8 सूत्रीय मांगे…….

*केंद्र सरकार से मांग:*
1) बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवा की शर्तें) अधिनियम, 1976 की रक्षा करें।
2) बिक्री संवर्धन कर्मचारियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाएं।
3) सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दें तथा
संस्थान और उनके काम का अधिकार सुनिश्चित करें।
4) दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की कीमतें कम करें और जीएसटी हटाएं।
5) डेटा गोपनीयता को सुरक्षित रखें।

*नियोक्ताओं से मांगें:*
1) बिक्री संबंधी शोषण और उत्पीड़न बंद करें।
2) ट्रैकिंग और सर्विलांस के माध्यम से गोपनीयता में कोई घुसपैठ नहीं।
3) कार्यस्थलों में निर्बाध प्रवेश सुनिश्चित करें।

Click to listen highlighted text!